
Dakhal News

मैहर विधानसभा सीट में दिलचस्प हुआ मुकाबला
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में निर्दलीय ताल ठोंक रहे प्रत्याशी कई सीटों पर भाजपा और कांग्रेस का खेल बिगाड़ सकते है मैहर विधानसभा सीट से युवा नेता भगत सिंह भी निर्दलीय चुनावी मैदान में उतर चुके है सिम्बल मिलने के बाद भगत सिंह ने कहा कि क्षेत्र की जनता का प्रेम, स्नेह और भरोसा उनके साथ है चुनाव जीतने पर सबसे पहले वो माँ शारदा के लिए काम करेंगे मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कई प्रत्याशी निर्दलीय चुनावी मैदान में है मैहर विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे युवा नेता भगत सिंह ने भी कांग्रेस और भाजपा दोनों की टेंशन बढ़ा रखी है बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटा कर भगत सिंह अपनी ताकत दिखा रहे है और लगातार जनसम्पर्क कर लोगो की समस्या भी सुन रहे है निर्दलीय प्रत्याशी भगत सिंह ने कहा कि सरकार गरीबो के घर तोड़कर वहां अमीर उद्योगपतियों की ईमारत खड़ी कर रही है वो चुनाव जीते तो सबसे पहले मां शारदा के लिए काम करेंगे जिनसे मैहर की पहचान है पूर्व सरपंच कोडू सिंह लोधी ने कहा कि अगर मेरे बेटे भगत सिंह को जनता का आर्शीवाद मिलता है तो मैहर में खूब विकास होगा मेरा बेटा चुनाव जीते या हारे मैं जनता की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहूँगा।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |