Dakhal News
21 January 2025शासन ने सुनी गाँव के लोगो की पुकार
दखल न्यूज़ की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है सड़क और पुल न होने की समस्या झेल रहे करौंदिया गांव के लोगों ने मतदान का बहिष्कार करने की चेतावनी दी थी हम ने इस खबर को प्रमुखता से उठाया था दखल न्यूज़ की खबर देख कर शासन प्रशासन की नींद टूटी और अब सीएमओ ने जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिख कर शिकायत निराकरण की अनुमति मांगी है दखल न्यूज़ जमीनी हकीकत ऐसे ही दिखाता रहेगा बिना डरे बिना रुके क्योंकि हम बात करते हैं आपके हक़ में। करोन्दियाँ गाँव के लोग सड़क और पुल न होने की समस्या झेल रहे है बरसात के दिनों में गांव टापू में तब्दील हो जाता है मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा करोंदिया गाँव में रहने वाले लोग जैसे तैसे नदी पार करते है पर गाँव में ना ही पुल है और न ही सड़क बच्चे माता पिता के कंधे पर बैठकर नदी पार करते है और फिर स्कूल पहुँचते है नाराज ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी थी दखल न्यूज़ ने पहले ही इस खबर को प्रमुखता से उठाकर शासन को जंमीनी हकीकत से रूबरू कराया था अब शासन की नींद टूटी है सीएमओ ने जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिख कर शिकायत निराकरण की अनुमति मांगी है क्योंकि अभी प्रदेश में आचार संहिता लागू है ऐसे में अस्थाई मार्ग बनाये जाने की अनुमति मांगी गई है जिला निर्वाचन से अनुमति प्राप्त होने पर निकाय आवागमन की अस्थाई व्यवस्था कर सकेगा।
Dakhal News
3 November 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|