
Dakhal News

गंगा को बताया भारत की सांस्कृतिक महारेखा
विश्व विख्यात कवि कुमार विश्वास ने हरकी पोड़ी पहुंच कर माँ गंगा की आरती की इस मौके पर कुमार विश्वास ने कहा कि गंगा कोई नदी नहीं है बल्कि भारत की सांस्कृतिक महारेखा है। हिंदी के मशहूर कवि डॉ कुमार विश्वास ने हरकी पोड़ी पहुंचकर मा गंगा की आरती में भाग लिया इस मौके पर कुमार विश्वास ने कहा कि भारतकुलम विश्वविद्यालय की स्थापना से पहले उन्होंने देवभूमि में बाबा केदार, बाबा बद्रीनाथ के भी दर्शन किए और उनसे सफलता का आर्शीवाद लिया कुमार विश्वास के कहा कि श्री गंगा सभा के सौजन्य से उन्हें आरती का जो पुण्य प्रसाद मिला है वह संपूर्ण जीवन उनके लिए फलदायी होगा कुमार विश्वास ने कहा कि गंगा कोई नदी नहीं है बल्कि भारत की सांस्कृतिक महा रेखा है भक्तजनों की मांग पर कुमार विश्वास ने माँ गंगा के ऊपर कविता भी सुनाई जिसे सुन कर सभी लोग भक्ति में खो गए।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |