Dakhal News
21 January 2025MP में कांग्रेस के 144, छत्तीसगढ़ 30 प्रत्याशी घोषित
कमलनाथ छिंदवाड़ा, भूपेश बघेल पाटन से लड़ेंगे,नवरात्री के पहले दिन कांग्रेस ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में अगले महीने से होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए 229 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है इनमें मध्यप्रदेश से 144, छत्तीसगढ़ से 30 और तेलंगाना से 55 उम्मीदवारों के नाम हैं। कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को पार्टी ने छिंदवाड़ा से टिकट दिया है CM शिवराज सिंह के खिलाफ बुधनी से विक्रम मस्तल को उतारा गया है मस्तल ने 2008 में आई रामायण में हनुमान का किरदार निभाया था छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को उनकी परम्परागत सीट पाटन से और डिप्टी CM टीएस सिंहदेव को अंबिकापुर से प्रत्याशी बनाया गया है मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है इसमें 144 सीटों पर नामों की घोषणा की है कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट में पुराने चेहरों पर दांव लगाया है कांग्रेस ने मध्यप्रदेश की 230 सीटों में से 144 पर नामों का ऐलान किया है 86 सीटों पर ऐलान बाकी है छत्तीसगढ़ की 90 सीटों में से 30 सीटों पर नामों की घोषणा हुई है यहां 60 सीटें बाकी हैं।
Dakhal News
15 October 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|