
Dakhal News

शिवराज को कौन बना रहा है फीनिक्स
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों खुद की तुलना फीनिक्स पक्षी से कर रहे हैं पहले बात फीनिक्स पक्षी की करते हैं फिर समझेंगे शिवराज सिंह की बात के मायने फ़ीनिक्स एक ग्रीक शब्द है ग्रीक पौराणिक कथाओं में फीनिक्स का वर्णन मिलता है फ़ीनिक्स को अमरपक्षी या मायापंछी भी कहा जाता है फ़ीनिक्स एक रंग बिरंगा पक्षी है इसका जीवनचक्र ५०० से १००० वर्षों का होता है मान्यता है फीनिक्स अंत में यह खुद के इर्द-गिर्द लकडियों व टहनियों का घोसला बनाकर उसमें स्वयं जल जाता है और इसी राख से एक नया फ़ीनिक्स पैदा हो जाता है इस नए जन्मे फ़ीनिक्स का जीवन काल पुराने फ़ीनिक्स जितना ही होता है अपने ही राख से पुनर्जन्म लेने की काबलियत के कारण यह माना जाता है कि फ़ीनिक्स अमर है फीनिक्स की चर्चा इसलिए जरुरी हो गई क्योंकि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री खुद को फीनिक्स बता रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा चुनाव अभियान का श्री गणेश भोपाल उत्तर से भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा के प्रचार के साथ किया शिवराज मध्यप्रदेश के सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक हैं इसलिए वे प्रचार में लोगों से खुद को जोड़ते रहे शिवराज सिंह कांग्रेस पर आक्रमण कर रहे थे उन्होंने कहा कि मैं जनता का सेवक हूँ अगर मर भी जाऊंगा तो राख के ढेर से फीनिक्स पक्षी की तरह अपनी जनता की सेवा के लिए पैदा हो जाऊंगा।
दरअसल शिवराज सिंह इस समाय दो मोर्चों पर एक साथ जूझ रहे हैं पहला मोर्चा तो जाहिर तौर पर कांग्रेस है लेकिन दूसरे मोर्चे पर भाजपा के वे बड़े शिवराज के समकक्ष नेता हैं जो अब मुख्यमंत्री पद के दावेदार हैं इस बार भाजपा की हालत गड़बड़ थी तो भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व को दख़ल दे कर मध्यप्रदेश की व्यवस्थाएं सम्हालना पड़ रही हैं ऐसे में श्राद्धपक्ष में जब भाजपा की चौथी सूचि जारी हुई तो कांग्रेस ने अजीब सी टिपण्णी की और कहा श्राद्ध पक्ष में टिकिट देकर मामा के श्राद्व की तैयारी इस पर शिवराज सिंह को अपनी पहली ही चुनावी सभा में कहना पड़ा मेरे श्राद की की दुआ करने वालों मैं भगवान से दुआ करता हूं तुम्हें लंबी उम्र दे और भाजपा के शासन में तुम भी सुखी रहो इस के बाद शिवराज ने खुद की तुलना फीनिक्स इ कर दी शिवराज का यह बयान कांग्रेस के साथ भाजपा के लिए भी महत्वपूर्ण है कि मैं अपनी राख से भी पैदा हो सकता हूँ
शिवराज सिंह इस समय एक सधे हुए खिलाड़ी की तरह राजनीति कर रहे हैं उनकी इच्छा है वेअपने दम से कांग्रेस को शिकस्त दें और फिर मुख्यमंत्री की कुर्सी पर काबिज हों लेकिन इस बार हालात थोड़े विषम हैं और मुकाबला भी कडा है ऐसे में नरेंद्र सिंह तोमर कैलाश विजयवर्गीय प्रह्लाद पटेल और फग्गन सिंह कुलस्ते भी मुख्यमंत्री पद के दावेदार हैं ऐसे में जरुरी हो जाता है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह खुद को फीनिक्स जैसा साबित भी करें।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |