Dakhal News
21 January 2025किसान मोर्चे का राज्यस्तरीय कन्वेशन 14 अक्टूबर को
किसान और मजदूर विरोधी नीतियों , एमएसपी सहित किसानों की अन्य मांगो क़ो लेकर 25 से 27 नवंबर तक देश के हर राज्य की राजधानी में तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा किसानों को लेकर 14 अक्टूबर क़ो राज्य स्तरीय कन्वेशन डोईवाला मे होगा जहाँ भविष्य की रणनीति पर चर्चा होगी 14 अक्टूबर क़ो होने वाले संयुक्त किसान मोर्चे के राज्यस्तरीय कन्वेशन की तैयारियों क़ो लेकर डोईवाला गन्ना सोसाइटी के किसान मोर्चे की एक महत्वपूर्ण बैठक मोर्चे के संयोजक ताजेंद्र सिंह की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई जिसमे राज्य केंद्र से संयुक्त किसान मोर्चे के संयोजक गंगाधर नौटियाल विशेष रूप से उपस्थित हुए संयुक्त किसान मोर्चे के प्रदेश संयोजक गंगाधर नौटियाल नें कहा कि केंद्र की किसान व मजदूर विरोधी नीतियों और एमएसपी सहित किसानों की अन्य मांगो क़ो लेकर 25 से 27 नवंबर तक देश के हर राज्य की राजधानी मे सभी मजदूर यूनियन एवं संयुक्त किसान मोर्चे के बैनर तले तीन दिवसीय धरने का आयोजन किया जायेगा। बैठक की अध्यक्षता करते हुए ताजेंद्र सिंह "ताज "ने कहा कि यह डोईवाला संयुक्त किसान मोर्चा का सौभाग्य है की संयुक्त किसान मोर्चा राज्य स्तरीय कन्वेंशन डोईवाला में होगा उन्होंने राज्य स्तरीय नेताओं को अश्वस्त करते हुए कहा की डोईवाला में होने वाले कन्वेंशन को हम बेहतर करने की कोशिश करेंगे। अखिल भारतीय किसान सभा के जिला अध्यक्ष दलजीत सिंह ने कहा कि 14 अक्टूबर को होने वाले राज्य कन्वेंशन से उत्तराखंड के साथ-साथ देहरादून और डोईवाला के किसानों को भी मोर्चे को मजबूत करने का मौका मिलेगा किसान नेता गौरव चौधरी ने कहा की डोईवाला में होने वाले कन्वेंशन कि हम पुरजोर तैयारी करेंगे।
Dakhal News
11 October 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|