
Dakhal News

आतंकवादियों ने बच्चों के सामने की हत्या
हालही में हो रहे इजरायल और फिलिस्तीन के बीच जंग में करोड़ों लोगों का नुकसान हुआ है। इसमें कई लोगों ने अपनी जान गवाई है। इस माहोल में रहना लोगों के लिए मुश्किल हो चूका है। तो वहीं इस वॉर के कारण मशहूर टीवी एक्ट्रेस मधुरा नायक पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। आपको बतादें की इस युद्ध में मधुरा नायक ने अपनी कजिन बहन और जीजा को खो दिया है। इस बात की जानकारी मधुरा ने खुद अपने इंस्टाग्राम में एक वीडियो पोस्ट कर के दी है। उन्होंने वीडियो में कहा, 'में मधुरा नायक भारत में जन्मी यहूदी हूं। हम भारत में केवल 3000 हैं। 7 अक्टूबर से पहले पहले हमने अपने परिवार से एक बेटी और बेटे को खो दिया। मेरी कजिन बहन ओडाया और उसके पति को मार दिया गया। और वो भी उनके बच्चो के आँखों के सामने।' बहन और जीजा की मौत के बाद मधुरा के परिवार में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उन्होंने कहा, जो दुःख और तकलीफ मेरा परिवार इस समय झेल रहा है। उसे में बयां नहीं कर सकती। उन्होंने आगे कहा, "आज इजरायल गहरे दर्द में है। हमास की आग में बच्चे, महिलाएं और बूढ़ें सभी जल रहे हैं। आतंकवादी महिला, बच्चे, बूढ़े और कमजोर सभी को टारगेट कर रहे हैं। कल ही मैंने अपनी बहन, जीजा और उनके बच्चों की तस्वीर शेयर की थी ताकि यह दुनिया हमारा दर्द देख सके।"
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |