Patrakar Priyanshi Chaturvedi
मंत्री भार्गव ने पेश की दावेदारी कहा गुरु आदेश
कौन बनेगा मुख्यमंत्री ये सवाल सबसे ट्रेंडिंग सवाल हैं। हर कोई पूछ रहा हैं। मुख्यमंत्री शिवराज कुर्सी छोड़ने को तैयार नहीं हैं। दिल्ली पत्ते नहीं खोल रही कई वरिष्ठ टिकिट देकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी और ये सब लोग समझ पाते की एमपी के सबसे सीनियर विधायक और पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने इशारों इशारों में मुख्यमंत्री पद पर अपनी दावेदारी की ताल ठोक दी। भार्गव ने कहा कि चुनाव लड़ने के लिए गुरु का आदेश आया है। हो सकता है इस बार मुख्यमंत्री बन जाऊ। मुख्यमंत्री बनने की चाह रखने वाले गोपाल भार्गव सागर के रहली में प्रसिद्ध देवी सिद्ध पीठ टिकीटोरिया धाम में रोप वे के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान जनसभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने इशारो इशारों में मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी। पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि मैं परेशान होता रहा, तो गुरु जी ने कहा जब इतने परेशान हुए हो तो एक बार आप फिर लड़ जाओ। एक बार फिर चुनाव लड़ लो. ये अंतिम चुनाव होगा। ये जो भी गुरु का आदेश है, तो निश्चित रूप से मुझे भी लगा कि इस बार जो चुनाव हो रहे हैं। किसी को मुख्यमंत्री प्रोजेक्ट नहीं किया जा रहा है। यह नहीं बताया जा रहा कि किसे हम मुख्यमंत्री बनाएंगे। हो सकता है कि इस बार मैं ही मुख्यमंत्री बन जाऊं। गोपाल भार्गव के इस बयान के बाद सियासत भी तेज हो गई है और प्रदेश के भीतर चर्चा होने लगी है कि आखिर भाजपा के अंदर मुख्यमंत्री पद के और कितने दावेदार हैं। वैसे आपको बता दें की इनके सुपुत्र भी टिटिक के सपने संजो थे। मगर मंत्री भार्गव ने सार्वजनिक रूप से कह दिया था की चुनाव बेटा नहीं मैं ही लडूंगा।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |