
Dakhal News

1900 करोड़ की बाणसागर नल जल परियोजना
1900 करोड़ की बाणसागर नल जल परियोजना का उद्घाटन सांसद गणेश सिंह और मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री रामखेलावन पटेल ने किया। इससे बड़ी आबादी के घर तक पीने के पानी पहुंचेगा। सतना सांसद गणेश सिंह व राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल ने रामनगर के मारकंडे में 1900 करोड़ की बाणसागर नल जल परियोजना का उद्घाटन किया। जिसके माध्यम से पांच ब्लाकों में नल जल योजना का पानी जाएगा। जिसमें अमरपाटन व मैहर ब्लॉक शामिल हैं,जहां 87 टंकियां में बाणसागर परियोजना का पानी पहुंचा। जहाँ से 35 गांव में इस पेयजल पानी का सप्लाई होगा। उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सतना सांसद गणेश सिंह व राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल शामिल हुए। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता व ग्रामीण काफी संख्या में उपस्थित रहे।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |