
Dakhal News

सीबीआई छापे से मचा हड़कंप
मुआवजा वितरण में करप्शन की शिकायत मिलने पर सीबीआई ने एनसीएल में छापा मारा सीबीआई की कार्यवाही से एनसीएल में हड़कंप मच गया। मुआवजा वितरण में हुए भ्रष्टाचार को लेकर एनसीएल के गोरबी ब्लाक बी परियोजना में सीबीआई का छापा पड़ा तो पूरे एनसीएल परियोजना में हड़कंप मच गया परियोजनाओ में कार्यरत सुरक्षा विभाग के सभी अधिकारियों की सांसे रुकी हुई है, कि कही सीबीआई की नजर इधर भी न पड़ जाए वर्ना करोड़ों के घोटाले में जेल की हवा खानी पड़ेगी। फिलहाल सीबीआई का छापा जारी है और लगातार सीबीआई के अधिकारी कार्यालय में अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारियों से पूछताछ कर रहे हैं। आपको बतादें कि जिले में स्थापित एनसीएल ब्लाक बी परियोजना के सीजीएम ऑफिस R&R विभाग में सीबीआई की छापामार कार्यवाई की गई है, जिसमे बताया गया कि कंपनी के जीएम और भू अर्जन अधिकारी को 40 हजार रूपये रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया गया है। दरअसल एनसीएल कंपनी मे हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर पहले से ही सीबीआई की कई विभागों पर नजर थी। शिकायत पर एनसीएल पहुंची जबलपुर की सीबीआई टीम ने गोरबी ब्लाक बी के क्षेत्रीय महाप्रबंधक सैयद गोरी के कार्यालय एवं आवास तथा राजस्व एवं पुनर्वास विभाग में एक साथ छापामार कार्यवाई की जबलपुर सीबीआई पुलिस अधीक्षक रिक्षपाल सिंह के निर्देशन में डीएसपी रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में सीबीआई की 8 सदस्यीय टीम ने गोरबी ब्लाक बी परियोजना में छापा मारकर दस्तावेज को खंगाला।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |