Patrakar Priyanshi Chaturvedi
लखीमपुर खीरी में हुई थी किसानों की हत्या
एक बरस पहले लखीमपुर खीरी में हुई किसानों की हत्या के विरोध में भरतीय किसान यूनियन ने काशीपुर में धरना देकर प्रदर्शन किया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की गई। काशीपुर महाराणा प्रताप चौक परको भारतीय किसान युनियन उग्राह के प्रदेश अध्यक्ष अवतार सिंह के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई किसानों की निर्मम हत्या के विरोध में किसानों ने धरना प्रदर्शन कर केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी का पुतला दहन किया। विभिन्न संगठनों द्वारा किसानों की निर्मम हत्या की वर्षगांठ पर लखीमपुर खीरी काण्ड की कड़ी आलोचना की और लखीमपुर खीरी में एक साल पहले मारे गए किसानों के परिजनों को दिए गए मुआवजे पर सवाल खड़े किए। प्रदर्शनकारियों ने जेल में बंद किसानों को तत्काल रिहा किए जाने की मांग की और कहा इस काण्ड के लिए केंद्रीय मंत्री को बर्खास्त किया जाना चाहिए।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |