Dakhal News
21 January 2025नगर निगम के सभी वार्डों में श्रमदान
स्वच्छता पखवाड़े में सिंगरौली शहर में 144 स्थानों में स्वच्छता के लिए श्रमदान किया गया बड़ी संख्या में लोगों ने स्वच्छता गतिविधियों में भाग लिया और श्रमदान किया। "आइए, एक साथ मिलकर करें 1 घंटे स्वच्छता के लिए श्रमदान" के तहत सिंगरौली नगर निगम के सभी वार्डो में आयोजन हुए जिसमे जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संस्थाओं, स्वयं सहायता समूहों, रहवासी समितियों,बाजार समितियों की भागीदारी रही बैढन मुख्यालय का प्रमुख कार्यक्रम तुलसी मार्ग,काली मंदिर रोड,अंबेडकर चौक,मस्जिद तिराहा में आयोजित किया गया जिसका नेतृत्व महापौर रानी अग्रवाल सहित वार्ड पार्षद सीमा जायसवाल ने किया जिसके तहत प्लाग़ रन के माध्यम से कचरे और प्लास्टिक बॉटल का संग्रहण किया गया वही सभी उपस्थित लोगों ने झाड़ू लेकर सफाई मित्रों के साथ गलियों को साफ किया और रामलीला मैदान में स्वच्छता शपथ ली सिंगरौली निगमायुक्त सत्येंद्र सिंह धाकरे के निर्देशन में शहर के सभी वार्डों में शैक्षणिक संस्थानों,कॉलेज,कार्यालयों,स्वयं सहायता समूहों और प्रोजेक्ट्स द्वारा कुल 144 स्वच्छता गतिविधियां संचालित की गई और श्रमदान किया गया।
Dakhal News
3 October 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|