Patrakar Priyanshi Chaturvedi
भाजपा सरकार पर भ्र्ष्टाचार के आरोप
जान आक्रोश यात्रा के दौरान कांग्रेस के महासचिव एवं राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भाजपा सरकार पर भ्र्ष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए उन्होंने कहा उज्जैन में बच्ची के साथ रेप की वीभत्स घटना पर भाजपा के सभी नेता चुप्पी साधे हुए हैं मध्यप्रदेश सरकार के खिलाफ कांग्रेस की जनआक्रोश यात्रा इटारसी पहुँची इस दौरान कांग्रेस के महासचिव एवं राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने केंद्र और मध्यप्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुये भष्टाचार के गभीर आरोप लगाये सुरजेवाला ने कहा कि महाकाल लोक उज्जैन में जो घटना हुई है उस घटना ने शिवराज सरकार के पाखंड और प्रपंच की पोल खोल दी है एक ऐसी बारह साल की हमारी अबोध बेटी जिसके साथ दुराचार और बलात्कार हुआ,वह लड़की 8 घण्टे तक महाकाल लोक थाने क्षेत्र के आसपास अर्ध नग्न घूमती रही खून रिस्ता रहा,परन्तु शिवराज सिंह चौहान की सरकार और शिवराज उत्सव मनाते रहे जब गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से यहां पूछा जाता है तो वह बोलते हैं रिपोर्ट लेंगे अगर किसी हीरोइन के कपड़े छोटे हो जाते हैं तो नरोत्तम मिश्रा को पता चल जाता है हमारी एक बेटी से आनाचार हुआ है उसकी आत्मा छलनी हुई परंतु शिवराज सिंह चौहान नरोत्तम मिश्रा नरेंद्र मोदी जेपी नड्डा अमित शाह किसी के मुंह से एक शब्द नहीं निकला।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |