Patrakar Priyanshi Chaturvedi
पुलिस नहीं ढूंढ रही एक अपहृत बालिका को
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भले ही खुद को बच्चियों का मामा कहें लेकिन उनके राज में भांजियां भी सुरक्षित नहीं हैं हरदा में एक युवक ने नाबालिक का अपहरण कर लिया लेकिन पुलिस इस मामले में कार्यवाही नहीं कर रही है। हरदा के श्यामा नगर से 14 वर्षीय बालिका का 16 दिन पहले अपरहण हो गया था बालिका के परिवार वालों ने धरना प्रदर्शन तक किया लेकिन पुलिस बालिका की तलाश नहीं कर पाई बालिका के घर से अगवा होने के बाद परिवार के लोगों ने सिटी थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई ओर कहा कि पास में ही रहने वाले 28 वर्षीय पुरुष बेहला फुसलाकर उनकी बेटी का अपरहण करले गया है पीड़ित परिवार 15 दिन से थाना और एसपी कार्यालय के चक्कर लगा रहा है। बालिका के परिजनों एमपीबी कार्यालय के सामने धरने पर बेठ गए है वही,धरना प्रदर्शन को समर्थन देने किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक सारण व आप पार्टी के जिलाध्यक्ष आनन्द जाट करणी सेना जयस भीम आर्मी सहित दर्जनों संगठन के पदाधिकारी धरना स्थल पर पहुंच कर परिवार का साथ दे रहे हैं इधर,सिटी कोतवाली हरदा थाना प्रभारी ए आर खान ने बताया कि हमारी दो पुलिस टीम बालिका की तलाश में लगी हुई है।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |