Patrakar Priyanshi Chaturvedi
विस्थापित किसानो को मुआवजा मिलेगा,पता नहीं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने के पहले किसानों ने जल सत्याग्रह किया किसानों का कहना केन बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यास होने जा रहा है लेकिन विस्थापित किसानों का दर्द सुनने वाला कोई नहीं है। छतरपुर मे अगले महीने की पांच तारीख को पीएम मोदी केन बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यास करने रहे हैं लेकिन इसके डूब क्षेत्र के गांवो के ग्रामीणों का विरोध एक बार फिर से शुरु हो गया पीडित किसानो ने आप पाटीँ के नेता अमित भटनागर के साथ बिजावर के तालाब मे जल सत्ताग्रह किया तहसीलदार मौके पर पहुंचे और पीडित किसानो का ज्ञापन लिया तब जल सत्याग्रह समाप्त हुआ किसानों का आरोप है कि शिलान्यास की तारीख नजदीक आ गई लेकिन विस्थापित किसानो को कितना मुआवजा मिलेगा इसकी जानकारी ग्रामीणों को नही है वही आप पाटीँ के नेता का आरोप है कि अभी तक प्रशासन ने आदिवासियों के गांवो का कोई सवेँ तक नही जिससे हजारों आदिवासियों के जीवन पर संकट खडा हो गया है।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |