Dakhal News
21 January 2025सेना और एयरफोर्स की होगी ज्वाइंट एक्टिविटी
30 सितंबर को होने फाइनल एयर शो की रिहर्सल लगातार जारी है आज भी भोपाल लेक का नजारा अदभुत था सुबह से ही सेना और एयरफोर्स की टीमे ज्वाइंट रूप से तैयारी करती नजर आई देखते ही देखते भोपाल के आसमान मे फाइटर प्लेन ने पेंगे भरना शुरू कर दी।
आपको बता दें की एमपी की राजधानी भोपाल में 30 सितंबर को आसमान में वो नजारे दिखाई देगें जिन्हे देख कर देश भक्ती का जज्बा दिल मे हिलोरे खाने लगता है यह एयर शो सेना और एयरफोर्स की ज्वाइंट एक्टिविटी होगी जिसे लोग बड़े तालाब के किनारे खड़े होकर देखा जा सकेगा जिसके लिए किसी टिकिट की जरुरत नहीं होगी खास बात यह है कि जो 30 सितंबर को फाइनल शो होने वाला हैं उसकी रिहर्सल 22 सितम्बर से शुरू हो चुकी हैं आज भी रिहर्सल देखने के लिए आम जनता की भीड लग गई फाइटर प्लेन की उड़ान देख कर लोग रोमांचित हो गये शो के लिए एयरफोर्स का तकनीकी सिस्टम लग चुका है शहर मे एयर शो के प्रमोशन के लिए अगल अलग एक्टिविटी की जा रही है फाइटर प्लेन के एयर शो के लिए एयर फोर्स ने पुख्ता तैयारियां की है एयर फोर्स एयर शो के प्रमोशन एक्टिविटी के अंतर्गत एयर फोर्स की बैंड टीम के पर्फार्मेंस भी हो रहे हैं एयर फोर्स की बैंड टीम देश-भक्ति के गानों और धुनों की शहर के अलग- अलग स्थानों पर प्रस्तुति दे रही है।
एयर फोर्स के अधिकारियों के अनुसार 22 सितंबर से शुरु हुए एयर शो के ये प्रमोशन 30 सितंबर तक चलेंगे एयर शो में करतब दिखने वाले जहाज हैं Sukhoi 30 MKi , LCA Tejas, Jaguar Chinook & ALH helicopter Chetak, C-130 with AN- 32,Mirage 2000 ,Hawk , Sarang & Suryakiran 30 तारिख को भोपाल के लोग बड़े तालाब के किनारे खड़े होकर यह एयर शो देख सकेंगे इस एयर शो मे रक्षा मंत्री राजनाथ सिह मध्यप्रदेश के राजयपाल मांगू भाई पटेल और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुख्यअतिथि के रूप मे उपस्थित रहेंगे।
Dakhal News
26 September 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|