Dakhal News
अक्षय की 'मिशन रानीगंज' ट्रेलर ने लूटी महफ़िल
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन रानीगंज' (Mission Raniganj) का फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे थे। इस फिल्म का 25 सितंबर यानी सोमवार को ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन रानीगंज' दिवंगत जसवंत सिंह गिल की जिंदगी पर बन रही है। बता दें कि जसवंत सिंह गिल ने कोयला खदान में बाढ़ का पानी भर जाने से फंसे मजदूरों को बचाया था। फिल्म 'मिशन रानीगंज' के ट्रेलर को मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन रानीगंज' उनकी मच-अवेटेड फिल्मों से एक है। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म 'मिशन रानीगंज' के 2.12 मिनट के ट्रेलर में आप देख सकते हैं कि कोयला खदान के अंदर 65 मजदूर हैं और वहां पानी भर जान से वह फंस जाते हैं। सभी मजदूरों के परिवार वाले काफी परेशान हैं और उन्हें बचाने के लिए कोशिश की जाती है। फिर जसवंत गिल के किरदार में नजर आने वाले अक्षय कुमार अपनी जान जोखिम में डालकर खदान के अंदर जाकर मजदूरों को बचाते हें। अक्षय कुमार के इस ट्रेलर देख कर लोग काफी रिएक्शन दे रहे है। लोगों को यह ट्रेलर काफी ज़्यादा पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया में अक्षय के मूवी के ट्रेलर की धूम साफ-साफ दिखाई दे रही है। लोग इस मूवी के रिलीज होने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |