
Dakhal News

मेहंदी पर टिकी फैंस की नजर
बॉलीवुड स्टार परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की संगीत सेरेमनी बीते दिन उदयपुर के ताज लेक पैलेस में रखी गई। जहां कई सितारे नज़र आये । इस संगीत नाइट की पहली तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा अपनी शादी के संगीत फंक्शन में पंजाबी सिंगर नवराज हंस के साथ गाते और एन्जॉय करते दिख रहे हैं। इसके साथ ही परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के संगीत फंक्शन के आउटफिट का खुलासा भी हुआ । इस दौरान अदाकारा परिणीति चोपड़ा बेहद खूबसूरत शिमरी ड्रेस में नजर आई थीं। जबकि, आप नेता और सांसद राघव चड्ढा ने ब्लैक सूट पहना था। सामने आई इन तस्वीरों में अदाकारा परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के संगीत फंक्शन का लुक भी फैंस को देखने के लिए मिला है। इतना ही नहीं, इसके साथ ही अदाकारा परिणीति चोपड़ा की ब्राइडल मेहंदी पर भी लोगों की निगाहें टिक गई हैं। अदाकारा परिणीति चोपड़ा ने अपनी शादी के लिए बेहद कम डिजाइन वाली मेहंदी लगवाई है। अदाकारा की मेहंदी का ये लुक फैंस को भी हैरान कर दे रहा है। साथ ही संगीत फंक्शन में भी परिणीति चोपड़ा लाइट शेड के स्कर्ट- टॉप में नजर आईं। जिस पर एक्ट्रेस ने लॉन्ग डिजायनर जैकेट पहनी हुई थी।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |