Patrakar Vandana Singh
अजगरों को सुरक्षित जंगल में छोडा
भारी बारिश के चलते जहरीले जानवर अब सड़कों पर निकल आए हे ऐसा ही एक मामला छतरपुर के बड़ामलहरा से सामने आया हे जहा रेस्क्यू अमले ने इंडियन रॉक पाइथन प्रजाति के दो अजगरों को रेस्क्यू कर जंगल में सुरछित छोड़ दिया है। छतरपुर जिले के बडामलेहरा वन परिक्षेत्र घुवारा ने रेस्क्यू अभियान चला कर वन विभाग ने इंडियन रॉक पाइथन प्रजाति के दो अजगरों को पकड़ कर जंगल मे सुरक्षित छोड़ दिया है वन परिक्षेत्र घुवारा को वार्ड नंबर 9 रिहायशी इलाके व भेलदा बीट में दो अजगर के होने की सूचना मिलि जिसके बाद वन अमले ने रेस्क्यू कर दोनों अजगर को पकड़ा फिर साठिया घाटी के जंगल में सुरक्षित छोड दिया।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |