
Dakhal News

किचन में पैर फिसलने से हुई मौत
फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल आमिर खान की फिल्म '3 इडियट्स' में नजर आ चुके एक्टर अखिल मिश्रा का एक दुर्घटना में निधन हो गया। खबरों की मानें तो अखिल की किचन से गिरने मौत हुई है। इस बात की पुष्टि उनके दोस्त और एक्टिंग कोच कुलविंदर बख्शी ने की है। बता दें कि अखिल मिश्रा ने 'डॉन अब्बा', 'हजारों ख्वाहिशें ऐसी' और '3 इडियट्स' जैसी फिल्मों में काम किया है, हालांकि अखिल को पहचान फिल्म '3 इडियट्स' में 'लाइब्रेरियन दुबे' का किरदार निभाकर मिली थी। अखिल मिश्रा के करीबी दोस्त ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में बताया कि अखिल मिश्रा कुछ समय से ब्लड प्रेशर की समस्या से जूझ रहे थे, जिसके कारण उनकी तबियत ठीक नहीं रहती थी। उन्होंने बताया, "जब यह दुर्घटना घटी तो अखिल मिश्रा किचन में स्टूल पर बैठकर कुछ काम कर रहे थे, इस दौरान वह गिर गए और उनके सिर में गहरी चोट लग गई।" रिपोर्ट्स के मुताबिक अखिल मिश्रा खून से लथपथ अवस्था में अपने घर में मिले थे, जिसके बाद आनन- फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया और कुछ ही घंटों में उनकी मौत हो गई।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |