
Dakhal News

एसटीएफ ने नेपाल बॉर्डर से किया गिरफ्तार
अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन का करीबी और पत्रकार जे डे का हत्यारा ईनामी गैंगस्टर दीपक सिसोदिया को भारत नेपाल बॉर्डर से पकड़ा गया दीपक सिसोदिया अमरावती से पैरोल पर छूटकर अपने घर हल्द्वानी आया था और वापस जेल जाने की बजाय फरार हो गया था। उत्तराखंड पुलिस ऑपरेशन प्रहार के तहत फ़रार गैंगस्टर और इनामी अपराधियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कर रही हैं पत्रकार जेडे हत्याकांड के दोषी दीपक सिसोदिया के चोरी-छिपे नेपाल से हल्द्वानी आने-जाने की सूचना एसटीएफ को मिली थी जिसके बाद सीओ एसटीएफ सुमित पांडे के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा ईनामी गैंगस्टर दीपक सिसौदिया को चंपावत जनपद के भारत नेपाल बॉर्डर बनबसा से गिरफ्तार किया एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल के अनुसार दीपक सिसोदिया वर्ष 2011 में मुंबई में हुए पत्रकार जे.डे की हत्या के आरोप में उम्रकैद की सजा हुई है दीपक 2022 के जनवरी माह में मुंबई की अमरावती सेन्ट्रल जेल से पैरोल पर छूटकर हल्द्वानी आया था जिसे मार्च में वापस जेल जाना था लेकिन दीपक सिसौदिया पैरोल से फरार हो गया जिस पर मुंबई पुलिस ने थाना हल्द्वानी में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था छोटा राजन के इस गुर्गे को गिरफ्तार करने के लिए उत्तराखण्ड पुलिस पिछले एक साल से प्रयास कर रही थी लेकिन दीपक सिसोदिया के नेपाल में छिपे होने के कारण उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पा रही थी।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |