Patrakar Priyanshi Chaturvedi
एक शख्स की मौत से हुआ बवाल
पुलिस ने जुए के अड्डे पर छापा मारा और कई जुआरियों को धरदबोचा इसी बीच संदिग्ध अवस्था में एक व्यक्ति की मौत हो गई मृतक के परिजनों ने इसके लिए पुलिस को आरोपी ठहराया है वहीँ एसपी ने पूरे घटनाक्रम की जांच की बात कही है। छतरपुर जिले के बिजावर में आदिवासी मोहल्ले में चल रहे जुए की एक फड़ पर पुलिस ने छापामार कार्यवाही कोई यहां भगदड़ में 45 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई मृतक के परिजनों ने इस मौत के लिए टीआई सुनील शर्मा और उनके एक सिपाही को हत्या का जिम्मेदार ठहराते हुए डाकखाने चौराहे पर जाम लगा दिया टीआई सुनील शर्मा के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने छापा मारा तो पुलिस को 8 जुआरी मिले पुलिस के मुताबिक उसने इस कार्यवाही के दौरान दो बुजुर्गों और एक शराबी को छोड़कर 5 आरोपियों को ही हिरासत में लिया और उन पर मुकदमा कायम कर दिया पुलिस का कहना है कि मौके पर मृतक हाकिम खान उर्फ छिद्दू मौजूद नहीं था उधर हाकिम के परिजनों ने कहा कि पुलिस ने छापामार कार्यवाही कर हाकिम को जुए के फड़ से पकड़ा और उसकी छाती में कई लातें मारी जिससे उसकी मौत हो गई उसकी लाश घटना स्थल पर ही लगभग तीन घंटे तक पड़ी रही। छतरपुर एसपी अमित सांघी ने कहा कि इस मामले में पूरे घटनाक्रम की जांच कराई जा रही है जो भी दोषी होगा उस पर कार्यवाही होगी।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |