Dakhal News
21 January 2025कमल पटेल पर लगे आरोप फर्जी साबित
भाजपा ने कहा कांग्रेस के भ्रष्टाचार और कमीशनबाजी के जुमले कपोल कल्पित साबित हो रहे हैं भाजपा प्रवक्ता दुर्गेश केसवानी ने कहा कांग्रेस ने कृषि मंत्री कमल पटेल पर जिस पत्र के जरिये आरोप लगाए वो पत्र ही फर्जीं निकला। भाजपा ने कहा सत्ता की रट में कांग्रेस के नेता पूरे प्रदेश में भ्रम का माहौल बनाने का काम कर रहे हैं भाजपा प्रवक्ता दुर्गेश केसवानी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस के द्वारा भ्रष्टाचार और कमीशनबाजी के जुमले कपोल कल्पित साबित हो रहे हैं कांग्रेस पिछले 20 वर्षों से भ्रष्टाचार और कमीशन बाजी को लेकर आरोप लगाती रहती है लेकिन आरोप लगाने के साथ कोंग्रेसी कभी भी ठोस प्रमाण नहीं दे पाए हाल ही में कांग्रेस पार्टी ने कृषि मंत्री कमल पटेल और उनसे जुड़े हुए लोगों के ऊपर एक फर्जी पत्र के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से झूठे आरोप लगाए केसवानी ने कहा अब वो पत्र ही फर्जी निकल गया जिसके नाम से पत्र भेजा गया वो वयक्ति कह रहा है न उसने कोई पत्र लिखा न उसका कृषि मंत्री से कोई लेना देना कृषि मंत्री कमल पटेल और उनसे जुड़े हुए लोगों के साथ हमारी सरकार के मंत्री बेदाग हैं।
Dakhal News
16 September 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|