Dakhal News
21 January 2025हिन्दू युवक अर्जुन से रचाई शादी
मुस्लिम युवती मुस्कान को हिन्दू युवक अर्जुन ने प्रेम हो गया इसके बाद मुस्कान ने हिन्दू धर्म स्वीकार किया और अर्जुन से विवाह कर लिया हालाँकि तमाम लोग इस शादी के खिलाफ थे अर्जुन और मुस्कान की मुलाक़ात चार साल पहले हुई थी। यह खबर बरेली के जिला बदायूं की है जहा मुस्लिम युवती मुस्कान ने धर्म परिवर्तन कर हिन्दू युवक अर्जुन से शादी रचाई मुस्लिम युवती मुस्कान ने बताया की उनकी मुलाकात अर्जुन से चार साल पहले हुई थी और दोनो की बातचीत फोन पर हुआ करती थी पहले दोनो में दोस्ती हुई फिर दोस्ती प्यार में बदल गई। मुस्कान ने कहा की यह शादी वह अपनी मर्जी से कर रही है उन पर किसी भी प्रकार का कोई दबाव नहीं है मुस्कान ने हिन्दू धर्म मे अपनी आस्था जताई है लेकीन मुस्कान के परिजन इस शादी के सख्त खिलाफ हे साथ ही हिन्दू युवक अर्जुन सागर ने बताया की वह टेंपो चलाने का काम करता हे। प्रेमी युगल अपनी शादी के लिए बरेली स्थिति अगस्त्य मुनि आश्रम के आचार्य पंडित केके शंखधार के पास पहुंचे जहा दोनो ने अपनी ईच्छा प्रकट की आचार्य पंडित केके शंखधार ने उनके बालिक होने का प्रमाण मांगा युवती ने अपनी आठवीं कक्षा की टीसी और युवक ने अपना आधार कार्ड, ड्राईविग लाईसेंस और अपना शपथ पत्र भी जमा करवाया उसके बाद शादी से पहले पंडित केके शंखधार ने युवती का गंगाजल से शुद्धिकरण किया....वही शादी के बाद मुस्कान ने अपना नाम मुस्कान सागर रख लिया है।
Dakhal News
16 September 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|