
Dakhal News

जागरूकता फैलाने के लिए निगम की पहल,नगर निगम मनाएगा स्वच्छता पखवाड़ा, साइकिल रैली निकाल कर देगा सन्देश
काशीपुर मेंमेयर ऊषा चौधरी व नगर आयुक्त विवेक राय की अध्यक्षता में इंडियन स्वच्छता लीग का आयोजन कर स्वच्छता की जानकारी देते हुए लोगों को जागरूक किया गया। लोगों को अपने आसपास गंदगी न करने और गंदगी करने वालों की जानकारी साझा करने की अपील भी की गई। साथ ही स्वच्छता पखवाड़े को लेकर रूपरेखा बनाई गई। नगर आयुक्त विवेक राय ने बताया कि इस लीग के तहत 15 सितंबर से दो अक्टूबर तक नगर निगम स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन कर रहा है। जिसमें लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए रैली, नाटक व सभा कर स्वच्छता का संदेश दिया जाएगा। जिसके लिए नगर निगम ने बॉक्सर प्रियंका चौधरी को ब्रांड एंबेसडर बनाया गया। 17 सितंबर को एक विशाल साइकिल रैली का आयोजन भी किया जा रहा है। जो स्वच्छता का संदेश लेकर शहर भर में निकाली जाएगी और द्रोणा सागर में जाकर समाप्त होगी। नगर आयुक्त विवेक राय ने कहा कि इस स्वच्छता पखवाड़े के तहत लोगों से भी अपील रहेगी कि अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखे, गंदगी न फैलाए और दूसरो कों यह कार्य करने के लिए प्रेरित करें। जिससे शहर रहे और नागरिक स्वस्थ भी रहे। इस दौरान कार्यक्रम में नगर निगम कर्मचारियों , खिलाड़ियों, जनप्रतिनिधियों, विद्यालयों के शिक्षकों व सामाजिक संगठनों ने प्रतिभाग किया और अपने विचार भी रखे
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |