धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की मुसीबत बढ़ने वाली

बसोर समाज ने दर्ज करवाया उनपर केस

बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर कथावाचक  धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की एक बार फिर मुसीबत बढने वाली है छतरपुर में दलित बसोर समाज ने उनके खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है बसोर समाज पंडित धीरेन्द्र शास्त्री  से बेहद नाराज है। बसोर समाज ने पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के खिलाफ  रिपोर्ट दर्ज करवाई है पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने राजस्थान के सीकर मे खुले मंच से अपने अनुयायी के बीच बसोर समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी दरअसल पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने दिव्य दरबार में एक युवक से बातचीत कर रहे थे  बाबा बागेश्वर के पर्चे पर युवक ने आपत्ति जताई तो बाबा भड़क उठे. युवक को मंच से ही चैलेंज करने लगे  तभी युवक ने कहा कि वह भी ब्राह्मण जाति से है इस पर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने तमतमा कर कहा कि ‘हम क्या बसोर हैं धीरेन्द्र शास्त्री के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ  जिसके बाद बसोर समाज में काफी नाराजगी है बसोर समाज अपने आपको अपमानित समझ रहा है  बसोर समाज के जिलाध्यक्ष महेश कुमार बरार ने कहा की बसोर समाज धीरेंद्र के बयान से काफी आहत हुआ है हम हर जिले में इसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवा रहे हैं यदि सरकार ने धीरेन्द्र शास्त्री के खिलाफ करवाई नहीं की तो  हम आंदोलन करेंगे और धर्म परिवर्तन करके बौद्ध धर्म अपनाएंगे अखिल भारतीय बसोर समाज विकास समिति के राष्ट्रीय महासचिव उदय कुमार महोबिया ने कहा की धीरेन्द्र शास्त्री के दिलों-दिमाग में मनुवादी विचार धारा भारी हुई है और ये उसी मनुवादी विचार धारा को बढ़ाना चाहते हैं हम धीरेन्द्र शास्त्री का विरोध करते हैं  समाज इनका बहिष्कार करे और जो नेता इनके अनुयायी है उनका भी बहिष्कार होना चाहिए वही इस मामले को लेकर एसडीओपी सलील शर्मा ने कहा की  बसोर समाज ने ज्ञापन दिया है  जांच की जाएगी। 

Dakhal News 13 September 2023

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.