Dakhal News
कमलनाथ ने कहा एमपी में चल रहा घोटाला जी
कांग्रेस ने G 20 समिट के बहाने शिवराज सरकार पर निशाना साधा है पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा की दिल्ली में तो आज G20 चल रहा है पर मध्य प्रदेश में 18 साल से घोटाला जी चल रहा है। कमलनाथ ने कहा कि दिल्ली में G–20 हुआ पर मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार के राज में G18 चल रहा है एमपी में भाजपा के कुशासन के 18 साल पूरे हो गए हैं 225 महीने की सरकार में 225 से ज्यादा तो महा घोटाले हुए हैं छोटे घोटालों की तो गिनती नहीं हैं शिवराज सरकार का “G–18″–”घोटालों से भरपूर रहा।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |