कमलनाथ ने कसा शिवराज सरकार पर तंज

कमलनाथ ने कहा एमपी में चल रहा घोटाला जी

कांग्रेस ने G 20 समिट के बहाने शिवराज सरकार पर निशाना साधा है पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा की दिल्ली में तो आज G20 चल रहा है पर मध्य प्रदेश में 18 साल से घोटाला जी चल रहा है। कमलनाथ ने कहा कि दिल्ली में G–20 हुआ पर मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार के राज में G18 चल रहा है एमपी में भाजपा के कुशासन के 18 साल पूरे हो गए हैं 225 महीने की सरकार में 225 से ज्यादा तो महा घोटाले हुए हैं छोटे घोटालों की तो गिनती नहीं हैं  शिवराज सरकार का “G–18″–”घोटालों से भरपूर रहा। 

Dakhal News 10 September 2023

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.