Dakhal News
'वेलकम 3' का टीजर किया रिलीज
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने अपने 56वें बर्थडे के मौके पर फैंस को एक बड़ा सरप्राइज दिया है। दरअसल अक्षय कुमार ने अपनी मोस्ट अवेटेड अपकमिंग फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' का टीजर लॉन्च किया है, जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स जंगल में मंगल करते नजर आ रहे हैं। इस टीजर की शुरुआत एक जंगल से होती है, जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स फौजी की ड्रेस में नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में अक्षय कुमार के साथ दिशा पटानी, जैकलीन फर्नांडिस, रवीना टंडन, लारा दत्ता, संजय दत्त, सुनील शेट्टी, परेश रावल, जॉनी लीवर, राजपाल यादव, अशद बारसी, तुषार कपूर, शारिब हाशिम, राहुल देव, यशपाल शर्मा, मुकेश तिवारी, जाकिर हुसैन श्रेयस तलपड़े समेत मीका सिंह, कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक जैसे सितारे भी नजर आ रहे हैं। इस फिल्म को अहमद खान ने डायरेक्ट किया है। 'वेलकम टू द जंगल' के टीजर में फिल्म की पूरी स्टारकास्ट 'वेलकम 3' का सॉन्ग गाती नजर आ रही है। इसकी बीच दिशा पाटनी और अक्षय कुमार के बीच नोकझोंक शरू हो जाती है, जिसका बीच-बचाव रवीना टंडन करती हैं। इस फिल्म के टीजर को जारी करते हुए अक्षय कुमार ने कैप्शन में लिखा, "खुद को और आप सबको एक बर्थडे गिफ्ट दिया है आज। अगर आपको यह पसंद आता है और आप थैंक्स कहना चाहेंगे तो मैं कहूंगा
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |