Dakhal News
मुस्लिम लड़की इकरा बी से प्रीती बन गई
प्यार के आगे धर्म की दीवार टूट जाती है। कुछ ऐसा ही मामला बरेली से सामने आया है। यहां इकरा बी नाम की युवती ने आकाश से प्रेम किया। इकरा बी और आकाश के बीच ये प्रेम बॉलीबॉल खेलने के दौरान पनपा था। अब आकाश के लिए इकरा बी ने इस्लाम त्याग कर हिंदू धर्म अपना लिया और अपने प्रेमी आकाश के साथ 7 फेरे ले लिए। 7 फेरे, मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र, हिंदू रीति रिवाज से होते हुए विवाह की ये तस्वीर बरेली के सुभाष नगर थाना क्षेत्र के मढ़ीनाथ की है। जहाँ दो प्यार करने वालों ने धर्म की दीवार तोड़कर शादी रचा ली है। अगस्त मुनि आश्रम में पंडित केके शंखधार ने ये विवाह संपन्न कराया है। इकरा बी का पहले शुद्धिकरण किया गया। फिर उसने हिंदू धर्म को अपनाया और उसका नाम प्रीति रखा गया। उसके बाद लड़की ने सात फेरे लिए, लड़के ने मांग में सिंदूर भरा, मंगलसूत्र पहनाया। इस तरह से प्रीति और आकाश की शादी हो गई। अपनी प्रेम कहानी के बारे में बताते हुए प्रीति ने कहा की, में इस शादी से काफी खुश हूँ। हमारी प्रेम कहानी वॉलीबॉल के मैदान से स्टार्ट हुई। ये वॉलीबॉल खेलने आते थे और में इनको वहा देखने जाती थी। हम दोनों ने बात शुरू की और फिर एक-दूजे के संग रहने का मन बना लिया और में घर से भाग आई। वही प्रीति के पति आकाश ने बताया की जब इकरा घर से भागी तो उसके पिता ने मेरे खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करा दिया। में 4 महीने जेल में भी रहा। अब जब इकरा बालिग हो गई तो हमने हिन्दू रीति-रिवाज से शादी कर ली।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |