
Dakhal News

रूदेश परस्ते ने दर्ज कराई थाने में रिपोर्ट
विधायक के बेटे सहित दो लोगों पर केस,डिंडोरी में कांग्रेस विधायक ओमकार मरकाम के पुत्र नमः शिवाय मरकाम और जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। पहले जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते के खिलाफ विधायक के बेटे ने मामला दर्ज कराया था अब रुदेश परस्ते ने विधायक के बेटे सहित दो लोगों पर मामला दर्ज कराया। डिंडोरी जिला पंचायत अध्यक्ष रूदेश परस्ते ने विधायक पुत्र नम: शिवाय मरकाम, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष लोकेश पटेरिया और सचिन नंदा के खिलाफ रास्ता रोककर गाली गलौच करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया दरअसल यह विवाद एक कबड्डी प्रतियोगिता से शुरू हुआ धनोली में कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित हुई थी जिसके समापन में विधायक पुत्र और जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्रेश परस्ते पहुंचे थे यही पर दोनों के बीच गाड़ी पार्किंग को लेकर बहस हो गई बाद में यह मामला गाली गलौच तक पहुंच गया जिसके बाद दोनों एक-एक करके थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते ने कहा की मुझे पता चला की विधायक के बेटे और उनके साथियों ने मेरे खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है राजनीतिक क्षेत्र में ऐसी छोटी-मोटी बातें होती रहती हैं और जो में भूल भी चूका था लेकिन उन्होंने जो कदम उठाया उसके बाद मैंने भी रिपोर्ट दर्ज करवाई और एसपी से निष्पक्ष जांच की मांग की एसपी ने भी मुझे जांच का भरोसा दिलाया।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |