Dakhal News
21 January 2025अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत
पुलिस ने किया तीन आरोपियों को गिरफ्तार,काशीपुर में मामूली से विवाद में 5-6 लोगों ने एक युवक को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया आरोपियों ने युवक को इस कदर मारा की अस्पताल में उसकी मौत हो गई पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मृतक की पहचान फईम अब्बासी के रूप में हुई वह किसी काम से अपने भाई के साथ गंगेबाबा रोड पर गया था इसी दौरान मामूली सी बात पर पास में खड़ा एक युवक उससे भिड़ गया और दोनों के बीच मारपीट हो गई युवक ने फोन कर अपने साथियों को बुला लिया हमलावरों ने उसके पेट और सिर पर घातक प्रहार किए और अधमरा छोड़ कर फरार हो गए एसटीएच में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया एसपी अभय प्रताप सिंह ने बताया की इस घटना के दौरान फईम का भाई नईम भी उसके साथ था नईम ने पुलिस को बताया की शराब की दुकान के सामने विकराल व उसके साथी रुपयों को लेकर झगड़ा करने लगे आरोपियों ने फईम के ऊपर लोहे के बाट से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई इस मामले में 3 आरोपियों की गिरफ्तार किया गया है बाकी की तलाश जारी है।
Dakhal News
8 September 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|