
Dakhal News

पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया, आरोपियों के पास से 15 लाख रुपये जब्त
विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। प्रशासन जगह-जगह पर आपराधिक प्रवत्ति से जुड़ें लोगों पर नजर रखें हुए है। इसी कड़ी में पुलिस ने दो बदमाशों गिरफ्तार को किया और उनके पास से लगभग 15 लाख रुपए जब्त किये। पुलिस प्रशासन बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन सहित विभिन्न सार्वजनिक जगहों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान प्रशासन ने संदीप चक्रवर्ती नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया और उसके पास से 8 लाख 5 0 हजार रुपये बरामद किया। वहीं प्रशासन ने कमलेश पटेल को भी गिरफ्तार किया और उसके बाद से 6 लाख 30 रुपये बरामद किये। नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस के द्वारा सतत कार्रवाई करते हुए संदेहियों की जांच की जा रही है। जिसके तहत पुलिस को दोनों ही व्यक्तियों से 14 लाख 8 0 हजार रुपये बरामद हुए। पुलिस अब इन रूपयों के संबंध में पूछताछ कर रही है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |