Dakhal News
30 October 2024
एंबुलेंस में ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध नहीं, ऑक्सीजन सिलेंडर है तो उसमें गैस नहीं
छतरपुर जिला स्वास्थ्य विभाग की देखरेख में संचालित 108 एंबुलेंस सेवा इन दिनों बदहाली की शिकार है। कई गाड़ियों में ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध नहीं है। जिनमें सिलेंडर हैं उनमें गैस नहीं है। नौगांव से जिला अस्पताल रेफर हुई मऊरानीपुर निवासी की डेढ़ माह की बच्ची ने इसी बदहाली के चलते दम तोड़ दिया।मऊरानीपुर के आशिफ खान की बेटी सिदरा खातून बीमार हो गई। डेढ़ महीने की मासूम को एनीमिया था और उसका ऑक्सीजन लेवल कम हो रहा था। बच्ची के बीमार होने पर आशिफ उसका इलाज कराने छतरपुर के लिए निकले। ताकि उसे समय पर इलाज मिल सके। इससे पहले वह छतरपुर पहुंचते बच्ची की नौगांव में तबीयत अधिक बिगड़ गई। आशिफ ने उसे लेकर नौगांव अस्पताल पहुंचे। ड्यूटी डॉक्टर ने बच्ची का चेकअप करने बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन ऑक्सीजन की कमी से रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। आशिफ ने एंबुलेंस में ऑक्सीजन न होने के आरोप लगाए। तो मौके पर मौजूद लोगों ने सिलेंडर की जांच की जिसमें ऑक्सीजन नाम मात्र के लिए भी नहीं थी। मौका लगते ही चालक 108 एंबुलेंस को लेकर वहां से फरार हो गया। वही इस पूरे मामले को लेकर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ लखन तिवारी ने कहा कि, सिलेंडर में ऑक्सीजन न होने से बच्ची की मौत का मामला गंभीर है। जिसमें नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाएगा।
Dakhal News
7 September 2023
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|