Dakhal News
19 September 2024असामाजिक तत्वों ने किया यात्रा पर पथराव
नीमच में भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा के रथ पर पथराव हुआ इस रथ पर भाजपा के राष्ट्रीय सचिव कैलाश विजयवर्गीय सहित बीजेपी के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे इस हमले में यात्रा में शामिल वाहनों के कांच फूट गए। जन आशीर्वाद यात्रा रामपुरा क्षेत्र के चैनपुरा ब्लॉक से होती हुई गांधी सागर की ओर गुजर रही थी इसी दौरान रामपुरा के आगे रावली कुड़ी गांव में ग्रामीणों ने यात्रा को घेर लिया करीब 100 से ज्यादा ग्रामीण यात्रा के सामने आ गए वह जंगल में पशुओं को जाने नहीं देने को लेकर फॉरेस्ट के लोगों की शिकायत कर रहे थे भाजपा नेताओं ने काफी देर तक उन्हें समझाने की कोशिश की और उन्हें मदद का भरोसा भी दिलाया लेकिन वह नहीं माने तभी अचानक यात्रा पर पथराव शुरू हो गया और काफिले में मौजूद गाड़ियों के अलावा पुलिस वाहन. SDOP की गाड़ी और एंबुलेंस पर भी हमला हुआ एंबुलेंस में मौजूद कंपाउंडर और ड्राइवर को भी चोटें आई वही इस मामले को लेकर अब राजनीति तेज हो गई है गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा की कमलनाथ कई महीने से उकसाने का काम कर रहे थे वे कह चुके थे कि मणिपुर जैसा पथराव हो सकता है कांग्रेस हताशा और निराशा की तरफ धीरे-धीरे बढ़ रही है।
Dakhal News
6 September 2023
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|