Dakhal News
21 January 2025राजीव अकोटकर ने किया ब्रिज का उद्घाटन
सिंगरौली में एमजीआर विभाग द्वारा निर्मित फूट ओवर ब्रिज का उद्घाटन परियोजना प्रमुख राजीव अकोटकर ने किया इस ब्रिज के निर्माण का उद्देश्य एमजीआर रेलवे के सुचारू और सुरक्षित संचालन को सुनिश्चित करना. एवं पटरियों पर अनधिकृत पहुंच को रोकने में मदद करते हुए रेलवे प्रणाली की सुरक्षा, दक्षता, पहुंच और समग्र कार्यक्षमता को बढ़ाना था.इस अवसर पर एमजीआर विभाग के संविदा कर्मियों द्वारा प्लांट सुरक्षा पर आधारित नाट्य मंचन प्रस्तुत किया गया इस नाटक का उद्देश्य प्लांट में कार्यरत सभी कर्मचारीगण, संविदा कर्मियों को सुरक्षा के प्रति जागरूक कराना था राजीव अकोटकर ने एमजीआर विभाग को सुरक्षा प्रणाली को बढ़ावा देने हेतु फुट ओवर ब्रिज के निर्माण हेतु बधाई दी उन्होंने सभी उपस्थित जनों को सुरक्षा पर निरंतर ध्यान हेतु प्रेरित किया.इस अवसर पर सतीश कुमार गुजरानिया, महाप्रबंधक सहित वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित रहें
Dakhal News
6 September 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|