
Dakhal News

100 करोड़ी होने की तरफ बढ़ी फिल्म
आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' को रिलीज हुए 10 दिन का समय हो गया है। दोनों स्टार की फिल्म को पसंद किया जा रहा है जिसका नतीजा बॉक्स ऑफिस पर दिखाई दे रहा है। फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' को रिलीज हुए भले ही 10 दिन हो गए हैं लेकिन इसका क्रेज खत्म नहीं हुआ और लोग इसे देखने के लिए सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं। जबकि इस फिल्म के सामने सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' लगी है। आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 10 दिन पूरे कर लिए हैं। फिल्म ने अपनी रिलीज के 10वें दिन यानी रविवार को 8.10 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस तरह से फिल्म अब तक 86.16 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' ने 100 करोड़ के क्लब में एंट्री करने की तैयारी कर ली है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |