Dakhal News
21 December 2024
अतिक्रमण हटाने में हो रहा है भेदभाव
हाई कोर्ट के आदेशा पर उत्तरकाशी में अतिक्रमण हटाया जा रहा है। लेकिन अतिक्रमण विरोधी अभियान में भी भेदभाव किये जाने के आरोप व्यापारी लगा रहे हैं। व्यापारियों का कहना है अतिक्रमण हटाते वक्त व्यापारी निशाने पर हैं और रसूखदार लोगों को बचाया जा रहा है। मामला उत्तरकाशी जिले ब्रह्मखाल का है। जहां व्यापारी और स्थानीय नागरिकों ने अतिक्रमण हटाने में प्रशासन पर भेदभाव का आरोप लगाया है। व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ लोगों के घर गलत तरिके से तोड़े जा रहे हैं। जिससे व्यापारीयों का शोषण हो रहा है। व्यापारी राकेश परमार और सुरेश चंद्र रमोला ने बताया कि एन एच और जिला प्रशासन अतिक्रमण भेदभाव करके तोड़ रहा और रसूखदारों को बचाने की कोशिश कर रहा है। ब्रह्मखाल बाजार आलवेदर सड़क के अंतर्गत है और यहां पहले चौडी़करण हो चुका है तो यहाँ अब बिना नक्शे बिना मानक कैसे अतिक्रमण हटाया जा रहा है। स्थानीय लोगों और व्यापारीयों ने सरकार से न्याय की मांग की है और गलत तरीके से तोडे़ गये भवनों का मुआवजा देने की मांग की है।
Dakhal News
3 September 2023
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|