
Dakhal News

ग्रामीणों में दहशत ,पसरा सन्नाटा
सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य के नाम पर लाखों रुपए खर्च कर रही है। इसके बावजूद स्वास्थ्य सेवाएं वेंटिलेटर पर है। खातेगांव में बुखार की वजह से चार लोगों की मौत हो गई है। सरकारी दावे तो बताते है ग्रामीण क्षेत्रों सब कुछ चंगा है। स्वास्थ्य के नाम पर कई योजनाएं चल रही है। बड़े बड़े विज्ञापन देखकर लगता है मानो बड़ी से बड़ी बीमारी भी चुटकियों में दूर हो जाएगी। पर इन दावों की पोल खोलकर रख देती हैं जमीन से आने वाली तस्वीरें जिसमे कोई अपने जीवन की आखिरी सांसे गिन रहा है, कोई तड़प रहा है तो कोई अपने की मौत का गम मना रहा है। दिपगांव के हर घर में कोई न कोई व्यक्ति बुखार से पीड़ित है। यही नहीं बुखार की वजह से चार लोगों की मौत हो चुकी है। लेकिन ग्रामीणों की सुध लेने के लिए कोई तैयार नहीं लोगो को इलाज के लिए हरदा इंदौर और भोपाल की दौड़ लगाना पड़ता है। बुखार के बढ़ते मामलों के बाद अब स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दिपगांव में डेरा तो डाल दिया है और स्वास्थ्य परीक्षण भी शुरू कर दिया है। पर सवाल अब भी बना हुआ है। आखिर कब तक स्वास्थ्य सेवाएं वेंटिलेटर पर ही चलती रहेंगी।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |