
Dakhal News

तय समय से पहले मचाएगी धमाल
ऋचा चड्ढा, पुकित सम्राट और पंकज त्रिपाठी की अपकमिंग फिल्म 'फुकरे 3' का दर्शकों के बीच बेसब्री से इंतजार हो रहा है। इस फिल्म के दो पार्ट रिलीज हो चुके हैं, जिसने दर्शकों को खूब हंसाया था और अब फैंस को उम्मीद है कि 'फुकरे 3' में भी ढेर सारी कॉमेडी होगी। यह फिल्म इस साल दिसंबर में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब मेकर्स ने फैंस को एक गुडन्यूज दी है। 'फुकरे 3' इसी महीने सितंबर में रिलीज होने वाली है। फिल्म के मेकर्स ने नई रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है, जिसकी जानकारी फिल्म में नजर आने वाले हर कलाकार ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। दरअसल, 'फुकरे 3' की भोली पंजाबन यानी ऋचा चड्ढा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म के दो नए पोस्टर शेयर किए हैं, जिसमें फुकरे 3 की टोली की पागलपंती नजर आ रही है। इन दोनों पोस्टर पर फिल्म की नई रिलीज डेट भी लिखी हुई है। 'फुकरे 3' इसी महीने सितंबर की 28 तारीख को थियटर में दस्तक देगी। यह फिल्म पहले 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में आने वाली थी, लेकिन फिल्म पूरे 2 महीन पहले सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है। हालांकि, अब तक मेकर्स की तरफ से यह नहीं बताया गया है कि फिल्म की रिलीज डेट में क्यों बदलाव किया गया। बता दें कि प्रभास की 'सालार' की 28 सितंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन मेकर्स फिल्म को आगे खिसकाने की प्लानिंग कर रहे हैं। अगर ऐसा हो जाता है, तो 'फुकरे 3' को बड़ी राहत मिलेगी।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |