
Dakhal News

रक्षाबंधन के त्योहार का मिला जबरदस्त फायदा
सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म 'गदर 2' रिलीज के 21 दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचा रही है। अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के लगभग सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। केवल 60 करोड़ रुपये के बजट में बनी 'गदर 2' ने अब तक 450 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर दिया है और अब जल्द ही ये फिल्म 500 करोड़ी होने वाली है। ऐसे में अब सबकी निगाहें 'गदर 2' के 21वें दिन के कलेक्शन पर टिकी हैं। बॉलीवुड लाइफ की इस रिपोर्ट में जानें 'गदर 2' ने रिलीज के 21वें दिन कितना कलेक्शन किया है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म 'गदर 2' ने 21वें दिन भी धुआंधार कमाई की है। उन्होंने लिखा, "गदर 2 वह तूफान है, जो थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस फिल्म ने बड़े पैमाने पर सिंगल स्क्रीन्स के कारोबार को रिबूट और रिबाइब किया है। तीसरे हफ्ते भी फिल्म ने धांसू कमाई की। गदर 2 ने तीसरे हफ्ते के शुक्रवार में जहां 7.10 करोड़ तो वहीं शनिवार को 13.75 करोड़, रविवार को 16.10 करोड़ रुपये, सोमवार को 4.60 करोड़, मंगलवार 5.10 करोड़, बुधवार 8.60 करोड़ और गुरुवार को भी 8.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इस फिल्म ने अब तक 482.45 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।"
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |