
Dakhal News

युवक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
नर्मदा में डूबने से एक 15 वर्षीय युवक की मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। मृतक युवक का नाम राज था और वह भील खेड़ी का रहने वाला था। राज नर्मदा नदी में स्नान करने के लिए गया था। तभी अचानक वह गहरे पानी में चला गया। और डूब गया। घटना की जानकारी मिलते ही 108 पर तैनात पायलट नितिन सावले ईएमटी प्रवीण शर्मा ने मौके पर पहुंचकर राज को गंभीर अवस्था में शासकीय अस्पताल खातेगांव पहुंचाया। जहां मौजूद डॉक्टरों ने राज का स्वास्थ्य परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2023 Dakhal News.
Created By:
![]() |