Patrakar Priyanshi Chaturvedi
भारतीय जनता पार्टी (BJP) द्वारा नितिन नबीन को पार्टी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किए जाने के बाद कांग्रेस ने तीखा हमला बोला है। कांग्रेस के मीडिया प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा कि बीजेपी ने पहले अध्यक्ष तय कर दिया और बाद में चुनाव होने की औपचारिकता पूरी की, जबकि असल में कोई चुनाव हुआ ही नहीं। उन्होंने सवाल उठाया, “यह कैसा चुनाव है? पहले अध्यक्ष घोषित कर दिया जाता है और फिर कहा जाता है कि चुनाव होगा। चुनाव कहां है?”
पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा नितिन नबीन को ‘बॉस’ बताने पर भी कांग्रेस ने आलोचना की। पवन खेड़ा ने कहा, “बीजेपी में बॉस-बॉस का खेल चलता रहता है। कभी कोई बॉस होता है, कभी कोई। कभी मोहन भागवत किसी के बॉस बनते हैं, कभी मोदी। हमें इससे कोई लेना-देना नहीं है। हमें संतों के आंसुओं की परवाह नहीं है।” उन्होंने इस मौके पर मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार पर भी कटाक्ष किया और कहा कि उनकी कोई भूमिका नहीं है, न वे कुछ प्रभावित या मैनेज कर सकते हैं।
नितिन नबीन ने मंगलवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर पदभार संभाला। वह अब तक के सबसे युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हैं। नबीन ने पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद बिहार सरकार में कानून, शहरी विकास और आवास मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। पवन खेड़ा ने इस मौके पर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती को गंगा स्नान से रोके जाने वाले विवाद का भी जिक्र किया और कहा कि बीजेपी ‘बिग बॉस’ का खेल खेलने में लगी है, क्या यह कोई रियलिटी शो है?
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |