Dakhal News
21 January 2025कैबिनेट मंत्री ने महिलाओं की रक्षा करने का दिया वचन
मसूरी में रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने महिलाओं से राखी बंधवाई और उन्हें उपहार भेंट किये साथ ही उनकी रक्षा करने का वचन भी दिया इस दौरान पतंजलि योगपीठ के अध्यक्ष आचार्य बालकृष्ण महाराज भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। मसूरी स्थित टाउन हॉल महिलाओं से खचाखच भरा था कार्यक्रम का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और मुख्य अतिथि पतंजलि योगपीठ के अध्यक्ष आचार्य बालकृष्ण महाराज ने द्वीप प्रज्वलित कर किया इस दौरान लोक गायिका रेशमा शाह ने लोकगीत प्रस्तुत किया जिस पर महिलाओं ने जमकर नृत्य किया इस मौके पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि पिछले 17 वर्षों से हम लगातार रक्षाबंधन का पर्व मनाते आ रहे हैं और आज यहां पर कई महिलाएं आई हैं जिन्होंने हमें राखी बांधी है हमने उनकी रक्षा का वचन लिया है वही पतंजलि योगपीठ के अध्यक्ष आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि जिस प्रकार से आज यहां पर हजारों की संख्या में महिलाएं आई हैं उससे प्रतीत होता है कि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के प्रति महिलाओं का कितना सम्मान है। इस अवसर पर कार्यक्रम को सफल बनाने वाली महिला मोर्चा की अध्यक्ष गीता कुमाई ने कहा कि आज महिलाओं द्वारा कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को राखी बांधी गई है इस कार्यक्रम के लिए मैं लगातार एक सप्ताह से मसूरी के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सभी लोगों को आमंत्रित कर रही थी मसूरी के साथ ही दूर दराज के क्षेत्र के लोग भी यहां आए हैं जिनका मैं आभार व्यक्त करती हूँ।
Dakhal News
29 August 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|