Dakhal News
21 January 2025मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस के कार्यकाल में हुआ घोटाला
कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस के खिलाफ लोकायुक्त को शिकायत की राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह, विवेक तन्खा, सहित अन्य नेताओं ने लोकायुक्त एनके गुप्ता से मिलकर मुख्य सचिव की शिकायत दर्ज करवाई। मध्यप्रदेश के इतिहास में पहला अवसर है जब नेता मुख्यसचिव के खिलाफ मामला दर्ज करवाने लोकायुक्त के पास पहुंचे एमपी के मुख्यसचिव इकबाल सिंह करप्शन लगे हैं राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने कहा की ये मध्यप्रदेश के इतिहास का बेहद दुखद प्रसंग है इससे पहले कभी प्रदेश में ऐसा दिन नहीं आया जब प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी के खिलाफ लिखित में भ्रष्टाचार की शिकायत की गई हो विवेक तंखा ने कहा की जब प्रदेश में कमलनाथ की सरकार गिरी और शिवराज सरकार आई तो दूसरे ही दिन मुख्य सचिव के तौर पर इकबाल सिंह बैस की वापसी हुई उसके बाद आजीविका मिशन के सीईओ ललित मोहन बेलवाल भी वापस आ गए विवेक तन्खा ने मध्य प्रदेश अकाउंटिंग जनरल की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि उसमें 500 करोड़ का घपला बताया गया है लेकिन इसके बावजूद ललित मोहन बेलवाल को सीईओ पद पर कंटिन्यू किया गया। नेता तन्खा ने कहा इतने घोटाले के बावजूद उन्हें लगातार एक्सटेंशन दिया जा रहा है और उन्हें मुख्य सचिव का संरक्षण है विवेक तन्खा ने इसे मध्य प्रदेश के लिए दुखद प्रसंग बताते हुए कहा कि कांग्रेस ने कई बार विधानसभा में इस मुद्दे को उठाने की कोशिश की लेकिन इसे उठाने नहीं दिया गया विवेक तन्खा ने कहा की हमने अपनी शिकायत लोकायुक्त को की है और हमें पूरी उम्मीद है कि इस मामले पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी हम चाहते हैं कि दूध का दूध और पानी का पानी है उन्होने इसकी निष्पक्ष जांच की मांग की।
Dakhal News
29 August 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|