Patrakar Priyanshi Chaturvedi
शराब बिक्री के खिलाफ युवाओं का प्रदर्शन
डिंडोरी में नर्मदा के आस-पास हो रही अवैध शराब बिक्री के खिलाफ युवाओं ने अपना मोर्चा खोल दिया है शहर के कई युवाओं ने एडिशनल एस पी को ज्ञापन सौंपकर इसपर रोक लगाने की मांग की है। मधुर जैन ने बताया कि वर्ष 2017 में नर्मदा सेवा यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नर्मदा नदी किनारे से पाँच किलोमीटर दूर तक शराब दुकान खोलने पर प्रतिबंध लगाया है इसके बाद भी नगर में बेख़ौफ़ शराब माफिया अवैध शराब का कारोबार कर रहे हैं नर्मदा नदी के पास मुख्य बस स्टैंड में मीट मार्केट संचालित हो रहा है जिसकी गंदगी से नर्मदा प्रदूषित हो रही है पुलिस कार्यवाही के नाम पर केवल खानापूर्ति कर रही है अगर शीघ्र ही अवैध शराब कारोबार पर लगाम नही लगती है तो फिर युवा संगठन नगर बंद करवाएगा ज्ञापन सौपने के दौरान राजेन्द्र सिंह,राकेश परस्ते,महेंद्र सिंह,नरेंद्र,सागर,सूरज प्रसाद सहित युवा मौजूद रहे।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |