Dakhal News
21 January 2025छात्र स्कूल में धार्मिक कड़ा आया था पहनकर
इस वजह से शिक्षक ने की उसके साथ मारपीट,मुस्लिम शिक्षक ने एक बच्चे से जबरन स्कूल में धार्मिक कड़ा उतरवाया और उसके साथ मारपीट की हिंदूवादी संगठनों को जब इस मामले की जानकारी लगी तो उन्होंने स्कूल में जाकर शिक्षक के खिलाफ शिकायत की साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी से भी इस मामले की शिकायत की। यह मामला छतरपुर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ऊजरा का है जहाँ पीड़ित छात्र नंदराम विश्वकर्मा ने बताया की में स्कूल में कड़ा पहनकर गया था मेरे एक मुस्लिम शिक्षक ने मेरे हाथ से जबरन कड़ा उतरवाया जब मैंने वापस कड़ा माँगा तो बोला की इसे नाले में फेंक देना जब मैंने उनकी बात का विरोध किया तो अन्य शिक्षक के साथ मिलकर उन्होंने मेरे साथ मारपीट की और मुझे परीक्षा में फेल करने की धमकी दी जिसके बाद मैंने अपने परिजनों को मामले की जानकारी दी वहीं इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है की वह इस मामले की जानकारी ले रहे है स्कूल को नोटिस देकर जानकारी ली जा रही है।
Dakhal News
27 August 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|