Dakhal News
30 October 2024मीका को उठाना पड़ा करोड़ों का नुकसान
बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह को लेकर एक अपडेट सामने आई है। जिसमें ये बताया गया है कि वो पिछले कुछ समय से बीमार हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो मीका सिंह को गले में इंफेक्शन हो गया है। जानकारी के मुताबिक मीका सिंह ने अपने शरीर को बिल्कुल भी आराम नहीं दिया था, जिस वजह से उनकी तबीयत बिगड़ गई है। दावा किया जा रहा है कि मीका सिंह को करोड़ों का नुकसान हो गया है। तबीयत ठीक नहीं होने की वजह से मीका सिंह कोई भी कॉन्सर्ट में परफॉर्म नहीं कर पा रहे हैं ऐसे में उन्हें हर तरफ से झटका लगा है। बॉलीवुड स्टार मीका सिंह ने ये खुलासा किया है कि पहली बार तबीयत बिगड़ने की वजह से उन्हें इतना बड़ा नुकसान हुआ है। सिंगर ने कहा कि उन्होंने बैक टू बैक शो किए और बीच में उन्हें आराम नहीं मिला, जिस वजह से उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। उन्होंने कहा कि उनका आखिरी शो डलास में था जहां उन्हें सर्दी लग गई और इसका असर उनके गले और आवाज पर पड़ा। बताया जा रहा है कि अब उन्हें डॉक्टर ने ये कहा कि वो कुछ दिन आराम करें और ट्रैवलिंग ना करें। मीका ने ये भी साफ किया है कि उनकी खराब हालत की वजह से कई शो कैंसिल करने पड़े, जिस वजह से उनको करोड़ों का नुकसान हो गया है। बता दें कि इस खबर के सामने आने के बाद से ही फैंस काफी चिंतित हैं। सभी लोग मीका के ठीक होने के लिए भगवान से दुआ मांग रहे हैं।
Dakhal News
24 August 2023
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|