Dakhal News
एक्सपर्ट लगा रहे हैं ये अनुमान
सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' और अक्षय कुमार की फिल्म 'ओएमजी 2' सिनेमाघरों में 11 अगस्त रिलीज हुई थी। फिल्म 'गदर 2' को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। वहीं, फिल्म 'ओएमजी 2' भी अच्छी कमाई कर रही है। सनी देओल बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गए है। और अक्षय कुमार भी 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार चुके हैं। अब आने वाले शुक्रवार 25 अगस्त को आयुष्मान खुराना की फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। एक्सपर्ट ने बॉलीवुड लाइफ से बातचीत में बताया कि 'गदर 2' और 'ओएमजी 2' के बीच फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' को बॉक्स ऑफिस पर कैसा रिस्पॉन्स मिलेगा। बॉलीवुड लाइफ से बात करते हुए ट्रेड एक्सपर्ट अक्षय राठी ने फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर बात की है। उन्होंने बताया कि, सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' और अक्षय कुमार की फिल्म 'ओएमजी 2' सिनेमाघरों में लगी हुई है। दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही हैं। इसी बीच में आयुष्मान खुराना की फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' रिलीज हो रही है। फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' कॉमेडी जॉनर की फिल्म है। फिल्म ड्रीम गर्ल की सक्सेस का फायदा फिल्म ड्रीम गर्ल 2 को मिल सकता है। फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' के ट्रेलर को देखकर और नए तरह की कहानी से लोग एक्साइटेड हैं। फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' अच्छे कंटेंट और वर्ड माउथ के चलते बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत कर सकती है। इसके साथ ही फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' बॉक्स ऑफिस पर अच्छी चलेगी। आयुष्मान खुराना की फिल्म 'ड्रीम गर्ल' साल 2019 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। अब फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' सिनेमाघरों में 25 अगस्त को रिलीज होने वाली है। आयुष्मान खुराना की फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' में अनन्या पांडे, अन्नू कपूर, परेश रावल, मनजोत सिंह, विजय राज, अभिषेक बनर्जी भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। फिल्म' ड्रीम गर्ल' का डायरेक्शन करने वाले राज शांडिल्य ने फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' का भी डायरेक्शन किया है।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |