
Dakhal News

पक्की सड़क के लिए तरस रहे रहवासी
भले ही सरकार विकास के बड़े-बड़े दावे कर लें लेकिन प्रदेश के हालात तो ऐसे हैं की लोगों को मूलभूत सुविधाएँ तक नहीं मिल रही है आज भी लोग सड़क,शिक्षा, और अच्छे स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। मूलभूत सुविधाओं से जुड़ा यह मामला सिंगरौली जिले के नगर परिषद सरई का है जहाँ वार्ड नं. 4 एवं 3 सहित अन्य वार्डों में कच्ची सड़क होने के कारण वार्ड के लोगों को काफी परेशानियों का समाना करना पड़ रहा है लोगों का कहना हैं कि बाकी दिनों में तो चल जाता है लेकिन बारिश के दिनों में यहाँ की हालत बहुत दयनीय होती है लोग अपने घरों से निकल तक नहीं पाते हैं यदि कोई बीमार भी होता है तो उसे चारपाई के सहारे अस्पताल पहुंचाया जाता है ग्रामीणों ने कहा की सरई को नगर परिषद बने करीब एक साल होने वाला है मगर यहाँ विकास का नामों निशान नहीं है पहले यह एरिया ग्राम पंचायत का हुआ करता था किंतु आज तक यहाँ पर पक्की सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है अब ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से पक्की सड़क बनवाने की मांग की है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |