
Dakhal News

खेल विभाग के लिए ख़रीदे गए सामानों में भ्रष्टाचार
हजारों के सामानों को लाखों में ख़रीदा गया प्रशासन ने किये खेलकूद विभाग के तीन कमरे सीज खटीमा के हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के लिए हुई खरीद में भ्रष्टाचार होने की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के आदेश पर खटीमा के उप जिलाधिकारी रविंद्र सिंह बिष्ट ने महाविद्यालय के खेलकूद विभाग के तीन कमरों को सीज कर दिया। बीते लंबे समय से महाविद्यालय के खेलकूद विभाग के द्वारा की गई .खरीदों में भ्रष्टाचार किए जाने के संदेह के चलते खटीमा निवासी आरटीआई कार्यकर्ता दीपक बिष्ट के द्वारा मामले में आरटीआई मांगे जाने पर भारी भ्रष्टाचार के संकेत मिले जिसकी शिकायत दीपक बिष्ट एवं छात्र संघ के द्वारा खटीमा दौरे के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से किए जाने पर मुख्यमंत्री धामी ने कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को मामले की जांच करने हेतु निर्देश जारी किए थे जिस पर कार्रवाई करते हुए कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद खटीमा उपजिलाधिकारी रविंद्र सिंह बिष्ट को तुरंत महाविद्यालय के खेल विभाग से जुड़े कमरों को सील करने के आदेश जारी किए जिस पर अमल करते हुए उपजिलाधिकारी ने दलबल के साथ महाविद्यालय पहुंच कर खेल विभाग के तीन कमरों को सील कर दिया है वही इस मामले में जानकारी देते हुए छात्र संघ के अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि लंबे समय से महाविद्यालय में भ्रष्टाचार का खेल चल रहा है हमारे द्वारा की गई खरीद की रसीदें मांगे जाने पर महाविद्यालय प्रशासन ने आरटीआई लगाने के लिए कहा जिस पर हमारे वरिष्ठ साथी एवं आरटीआई कार्यकर्ता दीपक बिष्ट के द्वारा आरटीआई मांगी गई जिसके जवाब में प्राप्त जानकारी से महाविद्यालय में हुए भ्रष्टाचार के खेल का खुलासा हुआ है।
आरटीआई कार्यकर्ता दीपक बिष्ट ने बताया की हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नियमों को ताक में रखकर विद्यालय हेतु सामान की खरीदारी की गई है हमें जो जानकारी मिली है उसके अनुसार महाविद्यालय के खेल विभाग द्वारा की गई खरीदो में लाखों का भ्रष्टाचार हुआ है महाविद्यालय सभागार के लिए खरीदी गई मात्र एक टेबल की कीमत लगभग 5 लाख रुपए है वही खेल विभाग द्वारा बनाए गए टेनिस कोर्ट का खर्चा भी लगभग 5 लाख के आसपास दिखाया गया है जबकि जो टेनिस कोर्ट बना है उसकी हालात तो देखने लायक है।
खटीमा के उप जिला अधिकारी रविंद्र सिंह बिष्ट ने कहा की कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के आदेश अनुसार मामले की जांच शुरू कर दी गई है महाविद्यालय में खेल विभाग से जुड़े तीन कमरों को सीज कर दिया गया है पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |